बस्ती। शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में सोमवार को वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित भव्य वंदे मातरम् गायन कार्यक्रम में सी.डी.ए. एकेडमी मथौली बनकटी की प्रबंध निदेशक डॉ. अरूणा सिंह पाल को विशेष सम्मान से नवाजा गया।
सम्मान ग्रहण करते हुए डॉ. अरूणा सिंह पाल ने कहा कि यह सम्मान एकेडमी के मेहनती छात्रों और समर्पित शिक्षकों को समर्पित है, जिनके अथक प्रयासों से संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नई उपलब्धियाँ अर्जित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सी.डी.ए. एकेडमी शिक्षा के नए आयाम स्थापित कर रही है। संस्था का लक्ष्य है कि यहां से शिक्षा प्राप्त कर छात्र देश, समाज और अपने परिवार का नाम रोशन करें।
डॉ. अरूणा सिंह पाल ने बताया कि विद्यालय में पारंपरिक शिक्षा के साथ नित नए प्रयोग किए जाते हैं। साथ ही विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद और राष्ट्रीय सरोकारों से जोड़कर उनके सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
वंदे मातरम् समूहगान प्रतियोगिता में एकेडमी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समारोह में उपस्थित सभी लोगों की प्रशंसा बटोरी।

No comments:
Post a Comment