वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
संत कबीर नगर। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) की प्रगति एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश ने विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद के विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसआईआर कार्य की प्रगति, यथार्थता और गुणवत्ता की जानकारी संबंधित बीएलओ से ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
अपर जिलाधिकारी ने विधानसभा खलीलाबाद अंतर्गत बूथ संख्या 468 शिव शंकरपुर, बूथ संख्या 469 एवं 470 तामेश्वर नाथ तथा बूथ संख्या 463 व 464 गिरधरपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के गांवों में जाकर मतदाता सूची को पढ़कर सुनाएं और छूटे हुए पात्र मतदाताओं से प्रपत्र-06 भरवाकर नियमानुसार बीएलओ एप पर डिजिटाइज्ड करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के क्रम में एडीएम ने एसआईआर से संबंधित फीडिंग सहित अन्य कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में गुणवत्ता एवं यथार्थता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समयबद्ध और त्रुटिरहित कार्य से ही मतदाता सूची को अधिक विश्वसनीय बनाया जा सकता

No comments:
Post a Comment