<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, December 19, 2025

रातभर सुर लहरी पर झूमे लोग, दिन में हुआ सम्मान

- ब्लाक संसाधन व्यक्तियों का 30 दिवसीय प्रशिक्षण पूरा होने पर हुआ आयोजन

गोरखपुर। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान चरगावां में 30 दिवसीय एकाउंटेबिलिटी प्रशिक्षण पूरा होने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और ब्लाक संसाधन व्यक्तियों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
सोशल आडिट निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देश पर आरआइआरडी चरगावां में प्रदेश के 35 बीआरपी यानी कि ब्लाक रिसोर्स पर्सन का 19 नवंबर से 30 दिवसीय आवासीय सर्टिफिकेशन कोर्स चल रहा था। जिसके पूरा होने और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण प्रारंभ होने के उपलक्ष्य में गुरुवार की रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने आधुनिक वाद्ययंत्रों पर पारंपरिक नृत्य-संगीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। वहीं दिन में आरआइआरडी के उप निदेशक व आचार्य डॉ. बी. लाल मौर्य, राष्ट्रीय ग्राम्य विकास संस्थान हैदराबाद के मुख्य प्रशिक्षक देवाशीष बेरा व आरआइआरडी की सत्र प्रभारी मंजू वर्मा ने सभी बीआरपी को प्रमाण पत्र सौंपा और प्रदेश के तीन ब्लाक संसाधन व्यक्तियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले बीआरपी में बस्ती के विंदेश्वरी लाल श्रीवास्तव, प्रतापगढ़ के बाल मुकुंद व कुशीनगर की बबिता सिंह शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 14 दिसंबर को 35 बीआरपी की सात टीमें भटहट ब्लाक की सात ग्राम पंचायतों में नौ दिनों तक रहीं और सोशल आडिट कर लौटी हैं। जहां ग्राम पंचायतों में पिछले छमाही में मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किए गए विकास कार्यों का अभिलेखीय व स्थलीय सत्यापन कर ग्राम सभाओं का आयोजन भी किया जा चुका है। इसके बाद एनआइआरडी हैदराबाद के वरिष्ठ अधिकारी श्रीनिवास सज्जा ने कड़ी लिखित परीक्षा लिया और आनलाइन परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी किया है। सभी प्रशिक्षित बीआरपी ने आरआइआरडी चरगावां के संकाय सदस्य राजेंद्र कुमार, राकेश कुमार सिंह, दीपक तिवारी, कमल व प्रभु दयाल के बेहतर योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बीआरपी दिनेश सिंह, अशोक वर्मा, अशोक राय, अनिल सिंह, श्रीकांत यादव, संजय सिंह, दौलतराम, दिनेश मिश्रा, अरुण कुमार, राजाराम व अच्छे लाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages