<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 20, 2019

सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने, जल संचयन की छात्रों को दिलाया शपथ

बस्ती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम  की कड़ी में गुरूवार को श्रीकृष्ण पाण्डेय  इण्टर कालेज के छात्रों को भाजपा नेताओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करने, जल संचयन हेतु शपथ दिलाया। 
शपथ ग्रहण कार्यक्रम भाजपा  जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र , जिला संयोजक अमित शुक्ल ,प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल , विधानसभा प्रभारी सरोज मिश्र , जिला सह संयोजक अभिनव उपाध्याय एवम नगर मण्डल सयोजक राजन ठाकुर के संयोजन में सम्पन्न हुआ । 
 भाजपा नेता पुष्कर मिश्र छात्रों को बताया कि जल संचयन एवं सवंर्धन करना प्रत्येक व्यक्ति का प्रथम कर्तव्य है हमें इसे गम्भीरता से निर्वहन करना होगा । अभियान के संयोजक अमित शुक्ल ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग हम सभी को बंद करना होगा उसके जगह कपड़े के झोले का उपयोग करना होगा ।
जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने बताया यह अभियान पूरे जनपद में सभी मण्डलों पर मनाया जा रहा है , अभियान के सह संयोजक अभिनव उपाध्याय ने बताया कि श्रीकृष्ण पाण्डेय स्कूल के प्रधानाचार्य के संयोजन में छात्र छात्राओं को संकल्प  दिलाया गया। 
विधानसभा प्रभारी सरोज मिश्र ने बताया 20 सितंबर को परसा जागीर और कटरा में जलाशय का स्वच्छता अभियान चलाकर जल सवंर्धन को बढ़ावा देने का संदेश दिया। जाएगा  कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष सिंह, राजन मिश्र , टीटू उपाध्याय ,सतीश सोनकर , रणजीत सिंह , विकास शर्मा ,संजय चौरसिया , विपिन त्रिपाठी , कालीशंकर , संदीप पाण्डेय सहित अन्य लोग शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages