<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 20, 2019

’इलेक्शन ऑब्जर्वर , नोडल अफसर की निगरानी में होगा प्रेस क्लब चुनाव’ ’नाम निर्देशन पत्रों के दाखिले की प्रक्रिया शुक्रवार से आरंभ’

बस्ती। बस्ती प्रेस क्लब के चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रेस क्लब की इलेक्शन टीम ने कमर कस ली है। गुरूवार को चुनाव अधिकारी स्कन्द कुमार शुक्ल ने प्रेस क्लब  चुनाव में  की तैयारियों की समीक्षा की उन्होंने बताया कि चुनाव में धन, बल से मताधिकार में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब के सम्मानित मतदाता स्वतंत्र, निर्भीक व निडर होकर मतदान करे, उसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। चुनाव पर निगरानी रखने के लिए इलेक्शन ऑब्जर्वर  तथा नोडल अधिकारी बनाए गए हैं यदि कोई प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी चुनाव प्रेक्षक के रूप में जनपद के वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार श्रीवास्तव, दिनेश सांकृत्यायन, हरि प्रकाश चौहान, अरुण पाठक ,एसके सिंह, मजहर आजाद व जयंत मिश्र तथा नोडल अधिकारी के रूप में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश शुक्ल प्रेस क्लब चुनाव की समूची प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। गौरतलब है कि प्रेस क्लब चुनाव के लिए चुनाव संचालन कमेटी का  पहले ही गठन किया जा चुका है नवगठित कमेटी के सदस्य सुरेंद्र पांडेय, नवनिधि पाण्डेय व डा.अजीत मणि त्रिपाठी अध्यक्ष पद के चुनाव की जिम्मेदारी संभालेंगे, उपाध्यक्ष पद का जिम्मा वीरेंद्र पांडेय, कुलविंदर सिंह मजहवी, नीरज श्रीवास्तव, सन्तोष पाल को दिया गया है , महामंत्री पद के इलेक्शन का दायित्व सुनील पांडेय, संतोष श्रीवास्तव, संगठन मंत्री  का इलेक्शन सुनील मिश्र, अनूप मिश्र कराएंगे जबकि संप्रेक्षक पद के चुनाव की जिम्मेदारी आलोक त्रिपाठी और धनंजय श्रीवास्तव तथा संरक्षक पद के लिए निर्वाचन की जिम्मेदारी अमर वर्मा और कोषाध्यक्ष के चुनाव का दायित्व अनिल सिंह को मिला है। कार्यकारिणी के सात सदस्य पदों के लिए इलेक्शन का जिम्मा  दीनदयाल तिवारी को दिया गया है। जबकि सिम्मी भाटिया को आरक्षित रखा गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages