बस्ती। विकास भवन सभागार में जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक उपाध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए ताकि उनकी आय में वृद्धि हो।
मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण लेने तथा कार्यवृत्ति की अनुपालन आख्या एक सप्ताह के भीतर जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और व्यवहारिकता पर जोर दिया।
बैठक में बताया गया कि सरयू नहर खण्ड-4 से 220 क्यूसेक जल उपलब्ध है, शीघ्र ही अंतिम टेल तक पानी पहुंचेगा। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि गन्ना मूल्य का भुगतान लगातार हो रहा है, वाल्टरगंज चीनी मिल का मात्र 12.94 करोड़ रुपये शेष है। उद्यान विभाग ने किसानों को फ्री सब्सिडी पर सब्जी बीज उपलब्ध होने की जानकारी दी।
नलकूप के खराब मलवे को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में सांसद व विधायक प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment