बस्ती। कांग्रेस आरटीआई विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेयी की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके मनमाने और अहंकारी रवैये के कारण विभागीय कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के संबंध में जब वह एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेयी से बातचीत करने पहुंचे, तो उन्होंने न केवल अभद्र व्यवहार किया बल्कि कांग्रेस पार्टी का भी अपमान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि महत्वपूर्ण पद पर होने के बावजूद माला बाजपेयी की कार्यप्रणाली से विभाग के कर्मचारी भी परेशान हैं, लेकिन भय के कारण खुलकर कुछ कह नहीं पा रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि एआरटीओ प्रशासन नियमित रूप से कार्यालय समय से अनुपस्थित रहती हैं। सप्ताह में एक-दो दिन कार्यालय आने पर भी वे अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं करतीं, जिससे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, पुनः पंजीकरण और वाहन स्थानांतरण जैसे कार्य बाधित हो रहे हैं। इससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महेंद्र श्रीवास्तव ने विभागीय मंत्री और उच्च अधिकारियों से एआरटीओ प्रशासन की कार्यशैली की निष्पक्ष जांच कर प्रभावी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वे जनहित के मुद्दे को लेकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

No comments:
Post a Comment