गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को भोजनावकाश के समय डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर राम समुझ ने की, जबकि संचालन परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ला उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए परिषद अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यदि सरकार कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा कर दे तो वास्तविक अर्थों में रामराज्य की स्थापना हो सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य कर्मचारी वर्षों से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब तक कई मांगें लंबित हैं।
परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ला ने मुख्यमंत्री से कर्मचारी हित में कई मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि राज्य कर्मचारियों को मिलने वाला अवकाश नगदीकरण भले ही 300 दिन का रखा जाए, लेकिन अर्जित अवकाश की सीमा 300 दिन से बढ़ाकर समस्त अर्जित अवकाश को कर्मचारी के खाते में जोड़ा जाए, जैसा कि अन्य कई राज्यों में लागू है।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति की व्यवस्था न होने के कारण एक अतिरिक्त एसीपी का लाभ देने, सभी विभागों में रिक्त पदों पर नियमित भर्ती करने तथा संविदा व आउटसोर्सिंग भर्ती व्यवस्था समाप्त करने की मांग की गई।
बैठक में निलंबित भत्तों को बहाल करने, सभी विभागों में अभियान चलाकर पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए सेवा नियमावली बनाकर वेतन का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में करने, वेतन विसंगतियों का शीघ्र निस्तारण करने की भी मांग उठाई गई।
इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस इलाज योजना में जांच सहित संपूर्ण इलाज को शामिल करने, पांच लाख रुपये की बाध्यता समाप्त करने तथा मान्यता प्राप्त सेवा संगठनों के पदाधिकारियों को यात्रा पास की सुविधा दिए जाने की मांग की गई।
बैठक में पंडित अशोक पांडे, अनूप कुमार, नरसिंह प्रसाद, अनिल द्विवेदी, राजेश मिश्रा, इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव, बंटी श्रीवास्तव, रमेश कुमार वर्मा, संतोष सिंह, बिट्टू मद्धेशिया, निसार अहमद, रामधनी पासवान, इजहार अली, राजू कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment