गोरखपुर। यात्री प्रधान पूर्वोत्तर रेलवे अपने यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं पर्यावरण अनुकूल सेवाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर के निर्देश पर महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन स्थित भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा संचालित जन आहार केंद्र पर अब भोजन बायोडिग्रेडेबल थालियों में परोसा जा रहा है।
बायोडिग्रेडेबल थालियाँ पूरी तरह प्राकृतिक रूप से नष्ट होने वाली सामग्री से निर्मित होती हैं, जो पर्यावरण को किसी प्रकार की हानि पहुँचाए बिना आसानी से नष्ट हो जाती हैं। इन थालियों के उपयोग से प्लास्टिक कचरे में भारी कमी आएगी और स्टेशन परिसर को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।
रेलवे प्रशासन का यह निर्णय न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम है, बल्कि इससे यात्रियों को अधिक स्वच्छ, सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक पैकिंग में भोजन उपलब्ध होगा। स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की दिशा में यह पहल रेलवे की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दर्शाती है।

No comments:
Post a Comment