संत कबीर नगर। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने जनपद के सभी किसानों को अवगत कराया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान खरीद की प्रक्रिया 01 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ हो गई है, जो 28 फरवरी 2026 तक जारी रहेगी। किसानों को समयबद्ध और सुगम खरीद व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
अधिकारी ने बताया कि धान क्रय से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायतों के निस्तारण एवं अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर धान खरीद प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। किसान अपनी शिकायतें या समस्याएँ सीधे प्रकोष्ठ के नंबर 7839565081 एवं 05547-297227 पर दर्ज करा सकते हैं। प्रशासन ने सभी किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में धान बेचकर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाएँ।

No comments:
Post a Comment