गोरखपुर। ग्रामीण भारत की तस्वीर बदलने वाली बड़ी उपलब्धि गोरखपुर से सामने आई है। जिले का वनटांगिया गांव तिनकोनिया उत्तर प्रदेश का पहला और देश का दूसरा ‘जल अर्पण गांव’ बन गया है। यहां अब हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल की जिम्मेदारी खुद ग्राम पंचायत और ग्रामीण संभालेंगे।
तीन महीने के सफल ट्रायल के बाद इस मॉडल को शुक्रवार को औपचारिक रूप से गांव को समर्पित किया गया। हर घर जल अभियान के तहत शुरू हुई यह पहल जल प्रबंधन में ग्रामीण आत्मनिर्भरता की मिसाल बनेगी।
कार्यक्रम में गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने जल कलश सौंपकर जल अर्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर ग्रामीण घर तक नल से जल पहुंचाने का सपना अब साकार हो चुका है। उन्होंने जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की अपील की।
इस मौके पर सांसद रवि किशन ने गांव में नल कनेक्शनों का निरीक्षण किया और स्वयं नल से पानी पीकर उसकी गुणवत्ता की जांच की। स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी और जल संरक्षण संदेश ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।
प्रदेश स्तर पर हर घर जल अभियान के तहत 51 हजार गांवों में 100 प्रतिशत जलापूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है। अब तक 26,531 गांव प्रमाणित हो चुके हैं, जबकि गोरखपुर जिले में 5,55,478 परिवारों को नल से शुद्ध पेयजल मिल रहा है।

No comments:
Post a Comment