वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
संत कबीर नगर। भीषण शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार ने विगत देर रात्रि तहसील धनघटा क्षेत्र का भ्रमण कर ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साधु-संतों सहित गरीब, जरूरतमंद व असहाय लोगों में कंबल वितरित कर उनका कुशल-क्षेम जाना।
भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी धनघटा क्षेत्र अंतर्गत बिड़हल घाट स्थित मंदिर पहुंचे, जहां साधु-संतों को कंबल वितरित किए गए। मंदिर पर मौजूद गोताखोर को भी ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किया गया।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने धनघटा सर्किल के गो-आश्रय स्थल मजोरा व कटिया गौशाला का निरीक्षण किया। कटिया गौशाला में 45 गोवंश उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ठंड से बचाव के दृष्टिगत गोशाला में टीन शेड की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा धनघटा क्षेत्र के बंडा बाजार स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया तथा वहां ठहरे जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरित किए गए। उन्होंने उप जिलाधिकारी धनघटा एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों एवं आवश्यक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था लगातार सुनिश्चित रखी जाए।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने गागर घाट चौराहा पर अलाव के पास बैठे लोगों को देखकर अपना वाहन रुकवाया और जरूरतमंदों में कंबल वितरित किए। साथ ही शीतलहर व ठंड से बचाव को लेकर लोगों को सतर्क एवं जागरूक भी किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ. सुनील कुमार, ओएसडी राकेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित।

No comments:
Post a Comment