वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
संतकबीरनगर। मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी संतकबीरनगर आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के संयुक्त निर्देशन में जनपद में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाए जाने के उद्देश्य से “नो हेलमेट, नो फ्यूल” विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। यह अभियान 19 दिसम्बर 2025 से 17 जनवरी 2026 तक प्रभावी रूप से चलाया जाएगा।
अभियान के तहत दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल अथवा डीजल न दिए जाने के संबंध में जनपद के समस्त पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया गया है। इस क्रम में यातायात प्रभारी संतकबीरनगर परमहंश द्वारा विभिन्न चौराहों एवं पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा आमजन में यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। जनपदवासियों से अपील की गई है कि वे स्वयं एवं अपने परिजनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं और यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें।

No comments:
Post a Comment