<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, December 26, 2025

लखनऊ में एफटीआईआई पुणे के पांच दिवसीय ‘फ़िल्म एप्रिसिएशन कोर्स’ का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश में एफटीआईआई की उपस्थिति को और सशक्त बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे : कुलपति धीरज सिंह

वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता


लखनऊ। पुणे स्थित प्रतिष्ठित फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (एफटीआईआई) के तत्वावधान में राजधानी लखनऊ में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले पाँच दिवसीय “बेसिक कोर्स इन फ़िल्म एप्रिसिएशन” का शुभारंभ हुआ। यह कोर्स गोमती नगर के विजयंत खंड स्थित महिंद्रा एजुकेशनल प्राइवेट लिमिटेड परिसर में संचालित किया जा रहा है।

इस आयोजन में उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय की सक्रिय भूमिका रही। कोर्स में बड़ी संख्या में सैनिकों के परिजन प्रतिभाग कर रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर निदेशक, उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास ब्रिगेडियर अतुल कुमार, श्रीमती रीना कुमार तथा सेना का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस अवसर पर एफटीआईआई के कुलपति श्री धीरज सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

कुलपति धीरज सिंह ने कहा कि लखनऊ में फ़िल्म और टेलीविजन शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ाने की योजना काफी समय से थी और यह कोर्स उस दिशा में पहला ठोस कदम है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में एफटीआईआई की उपस्थिति को और सशक्त बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हर राज्य में एफटीआईआई जैसे संस्थान और सुविधाएं विकसित हों, ताकि क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा मिले और सिनेमा प्रेमियों के लिए सीखने व कार्य करने के अधिक अवसर सृजित हों।

एफटीआईआई का ‘फ़िल्म एप्रिसिएशन कोर्स’ संस्थान की अत्यंत लोकप्रिय और प्रतिष्ठित श्रृंखलाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य सिनेमा को देखने, समझने और विश्लेषण करने की दृष्टि विकसित करना है। लखनऊ के वरिष्ठ सिनेमा प्रेमियों के लिए यह कोर्स सुप्रसिद्ध शिक्षक स्वर्गीय सतीश बहादुर के नेतृत्व में आयोजित पूर्ववर्ती क्लासिक सत्रों की स्मृतियों को ताजा करता है, जिन्होंने शहर में फ़िल्म समझ को नई दिशा दी थी।

कोर्स के दौरान एफटीआईआई के फ़िल्म स्टडीज़ विभाग के प्रमुख प्रो. इंद्रनील भट्टाचार्य तथा निर्देशन एवं शॉर्ट कोर्सेज़ विभाग के विशेषज्ञ प्रो. मिलिंद दामले की टीम द्वारा सत्रों का संचालन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि एफटीआईआई देश का अग्रणी फ़िल्म शिक्षा संस्थान है, जिसके पूर्व विद्यार्थियों में शत्रुघ्न सिन्हा, जया भादुड़ी, मिथुन चक्रवर्ती, डैनी डेन्ज़ोंग्पा, राजकुमार राव, जयदीप अहलावत, विजय वर्मा सहित अनेक ख्यातिलब्ध कलाकार और अदूर गोपालकृष्णन, गिरीश कसरवल्ली, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी जैसे प्रसिद्ध निर्देशक शामिल हैं। वहीं, एफटीआईआई के छात्र रसूल पोकुट्टी को साउंड मिक्सिंग के लिए प्रतिष्ठित ‘ऑस्कर पुरस्कार’ भी मिल चुका है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages