<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, December 26, 2025

अपहरण कर फिरौती वसूलने वाले गैंग का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता


बस्ती। थाना परसरामपुर पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में अपहरण कर फिरौती वसूलने वाले एक सक्रिय गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को वाहन सहित गिरफ्तार किया गया है। अपहृत आयुर्वेदिक औषधि विक्रेता को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 22 दिसम्बर 2025 को विरेन्द्र सिंह पुत्र हरिराम, निवासी ग्राम तंगोर, थाना शाहबाद मारकण्डा, जनपद कुरुक्षेत्र (हरियाणा), जो प्रत्येक माह की 8 व 22 तारीख को परसरामपुर कस्बे में दुर्गा माता मंदिर के पास आयुर्वेदिक औषधि बेचने आते हैं, को चार अज्ञात व्यक्तियों ने जबरन सफेद रंग की स्कार्पियो (नं. यूपी 33 बीएफ 0033) में बैठाकर अपहरण कर लिया था। आरोपियों ने एक लाख रुपये की फिरौती मांगी तथा पीड़ित को अयोध्या में देवकाली के पास ले जाकर उसके दो एटीएम कार्ड से 50 हजार रुपये निकलवा लिए, इसके बाद उसे छोड़कर फरार हो गए।

घटना की सूचना पर थाना परसरामपुर में मु0अ0सं0 370/2025 धारा 140(2)/309(4) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई। साक्ष्य संकलन व खुलासे के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया।

विवेचना के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ लोग इसी तरह की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस ने हैदराबाद बगिया में छापा मारकर समय करीब 10 बजे तीन अभियुक्तों को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गैंग प्रायः झोला छाप डॉक्टरों व आयुर्वेदिक दवा विक्रेताओं को निशाना बनाता था, क्योंकि वे अक्सर शिकायत दर्ज नहीं कराते हैं। गैंग के सभी सदस्यों के इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, वॉयस सैंपल, फोटोग्राफ, एनएएफआईएस विवरण तथा डोजियर तैयार किए जा रहे हैं। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages