वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
बस्ती। थाना परसरामपुर/गौर/सोनहा पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में नकली धातु को सोना बताकर सात लाख रुपये की ठगी करने वाले नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 07 दिसम्बर 2025 को बेदीपुर बाजार स्थित एक सोना-चांदी की दुकान पर अभियुक्तों ने सोना बताकर नकली धातु दी और इसके एवज में पांच लाख रुपये नकद तथा दो लाख रुपये के गहने ले लिए। बाद में जब सोने की जांच कराई गई तो वह नकली निकला। इस संबंध में पीड़ित अखिलेश कुमार सोनी की तहरीर पर थाना परसरामपुर में मु0अ0सं0 374/2025 धारा 318(4), 348, 317(2), 338, 339 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
नामजद अभियुक्तों में सुमेर सिंह पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम जोनाई, थाना जैत, जिला मथुरा; महेन्द्र सिंह पुत्र सुबाराम तथा गोठिया पुत्र रामसिंह निवासीगण बगड़ तिराहा, थाना तिराया, जिला अलवर (राज्य राजस्थान) शामिल हैं।
विवेचना के क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर थाना परसरामपुर, थाना गौर एवं थाना सोनहा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सुबह करीब 10 बजे बेदीपुर नहर पुलिया के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments:
Post a Comment