वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में जिला बांट माप अधिकारी आर.वी. वर्मा द्वारा जनपद के विभिन्न बाजारों में तुला–बाट एवं इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीनों के सत्यापन व मुद्रांकन की वैधता की सघन जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान बखिरा बाजार में अनिल किराना स्टोर (मेन रोड), मां गायत्री स्वीट्स एवं बेकर्स (मेन रोड), अजीत किराना स्टोर बखिरा की तुला–बाट व इलेक्ट्रॉनिक तकनीक की वैधता की जांच की गई। इसी क्रम में मेहदावल क्षेत्र के ठाकुरद्वारा स्थित प्रशांत हार्डवेयर, सुनील हार्डवेयर, टड़वरिया स्थित दिलीप कुमार मिठाई विक्रेता तथा चटोरी स्वीट्स की इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीनों का भी निरीक्षण किया गया।
इसके अतिरिक्त बलराम वर्मा सर्राफ (ठाकुरद्वारा) एवं जयप्रकाश सिंह हार्डवेयर (ठाकुरद्वारा) की दुकानों पर भी तुला–बाट व इलेक्ट्रॉनिक कांटों के सत्यापन व मुद्रांकन की वैधता की जांच की गई। जांच के दौरान जिन दुकानों पर सत्यापन एवं मुद्रांकन की वैधता तिथि समाप्त पाई गई, उनके विरुद्ध नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई।
जिला बांट माप अधिकारी ने व्यापारियों को निर्देशित किया कि वे अपने तुला–बाट एवं इलेक्ट्रॉनिक कांटों का समय से सत्यापन व मुद्रांकन अवश्य कराएं, अन्यथा आगे भी इसी प्रकार की विधिक कार्रवाई जारी रहेगी।

No comments:
Post a Comment