बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग में वीर बालक दिवस श्रद्धा और गरिमामय माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह ने गुरु गोविंद सिंह जी के वीर साहिबजादों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की।
विद्यालय के छात्रों ने प्रश्नोत्तरी, निबंध, कहानी कथन और भावपूर्ण प्रस्तुतियों के माध्यम से वीर बालकों के अदम्य साहस और बलिदान को याद किया। इस अवसर पर ओम पाण्डेय और दिव्यांशु को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री जी के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी वंदना सभागार में दिखाया गया। कार्यक्रम में पूरे परिसर में देशभक्ति, त्याग और वीरता का संदेश महसूस किया गया।
विद्यालय के सभी आचार्य, छात्र और कर्मचारी समारोह में उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment