बस्ती। परिवहन आयुक्त के सख्त निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग द्वारा बिना फिटनेस स्कूली वाहनों और ओवरलोड गन्ना लदे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी क्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुरेश मौर्य ने क्षेत्राधिकारी हरैया व थानाध्यक्ष हरैया के साथ संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान ओवरलोड गन्ना ढोने वाले ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली और डाला को चेक किया गया, जिसमें एक ट्रक को थाना हरैया में निरुद्ध किया गया तथा तीन ट्रकों और एक ट्रैक्टर का चालान किया गया।
वहीं यात्री कर अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा जांच के दौरान तीन वाहनों को निरुद्ध किया गया और पांच वाहनों का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त बिना फिटनेस और बिना परमिट संचालित तीन स्कूली वाहनों को चेक कर सीज कर दिया गया।
आरटीओ प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधकों और गन्ना वाहन मालिकों से अपील की है कि वैध कागजात के साथ ही वाहनों का संचालन करें। साथ ही ओवरहाइट और ओवरलोड वाहन सड़क पर न चलाएं, अन्यथा वाहन सीज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment