बस्ती। राज्य सरकार के पेंशनरों की समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई व निराकरण हेतु आगामी 17 दिसम्बर 2025 को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर्स दिवस आयोजित किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना ने बताया कि कार्यक्रम में जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
डीएम ने कहा कि पेंशनर्स द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली विभिन्न समस्याओं के त्वरित व प्रभावी निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो सके।
No comments:
Post a Comment