<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 17, 2025

ट्रेलर और डीज़ल टैंकर की भिड़ंत, दो युवक गंभीर रूप से घायल

बस्ती। लखनऊ–गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित हरि ओम ढाबा के पास ट्रेलर और डीज़ल टैंकर की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलर चालक समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।


घटना सुबह लगभग छह बजे की है। झांसी निवासी ट्रेलर चालक दशरथ पुत्र जमुना प्रसाद (52 वर्ष) और रवि पुत्र चंदन (26 वर्ष) ट्रेलर लेकर झांसी से कुशीनगर की ओर जा रहे थे। पॉलिटेक्निक चौराहे के पास सामने चल रहे डीज़ल टैंकर से अचानक ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद विशेष जी ने घटना की जानकारी 108 सेवा को दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस UP32EG4961 कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंची। ईएमटी बृजेंद्र तथा चालक आवेश अली ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सुरक्षित एंबुलेंस में शिफ्ट किया।

रास्ते में घायल रवि की स्थिति चिंताजनक होने पर ईएमटी बृजेंद्र ने 108 कंट्रोल रूम में तैनात ईआरसीपी डॉक्टर को जानकारी दी। डॉक्टर के निर्देश के अनुसार एंबुलेंस में उपलब्ध उपकरणों से दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages