बस्ती। डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बसुआपार बढ़नी के सभागार में जी.एन.एम. स्टाफ नर्स प्रथम वर्ष की छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा एक पवित्र क्षेत्र है, जिसमें स्टाफ नर्सों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत छात्राएं स्वास्थ्य सेवा में अपना श्रेष्ठ योगदान देंगी।
कार्यक्रम में छात्राओं ने लैम्प लाइटिंग एंड ओथ सेरेमनी के तहत कैंडिल जलाकर निष्ठा और सेवा भाव की शपथ ली। जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. खालिद रिजवान ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। संस्थापक प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि जी.एन.एम. प्रशिक्षण के बाद रोजगार और सेवा के अवसरों की कोई कमी नहीं है। निदेशक डा. आलोक वर्मा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह की खूबसूरती को और बढ़ाया। जागृति, पूजा, किरण ने वंदना प्रस्तुति दी, वहीं लक्ष्मी, शिखा, गरिमा, नैंसी ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया। रानू वर्मा ने श्री कृष्ण भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संचालन रूपा, महक, रिन्सू, वर्षा, ओम प्रकाश ने किया। शिखा को मिस फ्रेशर और ओम प्रकाश को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। नीतू सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।
प्रधानाचार्य डा. हिमांशी वर्मा ने कार्यक्रम की उपयोगिता और नर्सिंग पेशे के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मैटर्न ललिता, डा. सी.एम. पटेल, राजेश्वरी वर्मा, डा. चंदा सिंह, डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’, डा. राजेश पटेल, रंजीत रंजन, राम पूरन चौधरी, विवेक ब्रह्मचारी, उमा उपाध्याय, आदित्य तिवारी, अनीता चौधरी, डा. पवन गुप्ता, डा. मनोज मिश्र, शिव प्रसाद, वीरेंद्र चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी, विनोद चौधरी, नीलम सिंह, भारत भूषण सिंह, मनोज गुप्ता, मनीष वर्मा, उपेंद्र, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment