बस्ती। सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को उनके दिल्ली स्थित आवास पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बस्ती जिले में स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने की मांग की गई।
अरूणेन्द्र पटेल ने केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को बताया कि उनकी बस्ती यात्रा के दौरान उन्होंने स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने की मांग उठाई थी, जिस पर मंत्री ने लिखित पत्र मांगा था। पत्र सौंपने के बाद केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने आश्वासन दिया कि बस्ती में जल्द ही स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
ज्ञापन देने के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी और जिलाध्यक्ष सर्वेश वर्मा भी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment