बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के ग्राम हथिया उपाध्याय और नगहरा में देर शाम आगजनी की सनसनीखेज घटना ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी। एक अज्ञात युवक द्वारा ट्राली के टायर में आग लगा दी गई, जिससे टायर पूरी तरह जलकर राख हो गया। इसी दौरान इंद्र राम यादव के यहां रखा पुआल भी आग की चपेट में आकर जल गया।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, उसी युवक ने करीब चार अलग-अलग स्थानों पर रखे पुआल के ढेरों में आग लगा दी, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
घटना की सूचना मिलते ही पीआरबी 5509 की टीम कांस्टेबल विजय गौंड और हेड होमगार्ड बृजेश पांडे तत्काल मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की और अज्ञात युवक की खोज शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह कृत्य किसी अराजक तत्व का हो सकता है, और ऐसे लोग कभी भी कहीं भी आगजनी कर सकते हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल व्याप्त है।

No comments:
Post a Comment