<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 17, 2025

बाल दिवस पर यूनिक साइंस एकेडमी का भव्य खेल महोत्सव, बच्चों ने दिखाई शानदार प्रतिभा

बस्ती। बाल दिवस के अवसर पर यूनीक साइंस एकेडमी बस्ती द्वारा एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन यूनीक ग्लोबल एकेडमी पायकपुर के खेल मैदान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दोनों संस्थानों के डायरेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं आलोक कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।


प्राइमरी वर्ग में दौड़ प्रतियोगिता में अर्चित वर्मा, श्रद्धा चौरसिया, आदित्य चौधरी, शिवानी कसौधन, कार्तिक श्रीवास्तव, कार्तिक कसौधन, लक्ष्मी, आशीष और आस्था सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान यशराज सिंह, आराधना, उज्ज्वल श्रीवास्तव, आराध्या सिंह, सोनी, राज चौहान, इल्तिजा नूर, देवेंद्र प्रताप यादव और साक्षी ने हासिल किया। जबकि रियेश पटेल, कशिश गौतम, रूद्र चौधरी, अन्वी, अयांश प्रजापति, पियूष पाल, उमामा रिज़वान, शिवम वरुण, आयुषी श्रीवास्तव और आराध्य तृतीय स्थान पर रहे।
कबड्डी में देवेंद्र ग्रुप विजेता बना, वहीं खो-खो प्रतियोगिता में एकता ग्रुप ने जीत दर्ज की।

जूनियर वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग से आदित्य चौधरी, यश नारायण और अस्मित श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान पाया। द्वितीय स्थान पर प्रतीक, मोहम्मद हमजा, सिराजुद्दीन और तृतीय स्थान पर नितेश, कुणाल पांडे तथा अभिराज प्रताप सिंह रहे।
बालिका वर्ग में साफिया, अर्चिता और तमन्ना ने प्रथम, निष्ठा, सरगुन और काव्या ने द्वितीय तथा मुग्धा, वैष्णवी और अर्चिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग से आलोक कुमार, अरुण यादव, सिराजुद्दीन ने प्रथम, श्रेयश साहू, अभिषेक कुमार, अभिराज प्रताप सिंह ने द्वितीय तथा आदित्य, अर्पित तिवारी और अंकुर चौहान ने तृतीय स्थान हासिल किया।
बालिका वर्ग में नूर सबा, सरगुन प्रजापति और दिव्यांशी पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अर्जिता सिंह, वैष्णवी सिंह और सीमा द्वितीय तथा निष्ठा चौरसिया, अनुप्रिया और अंशिल यादव तृतीय स्थान पर रहीं।
कबड्डी प्रतियोगिता में येलो हाउस विजेता और ग्रीन हाउस उपविजेता रहा। खो-खो में ब्लू हाउस विजेता तथा रेड हाउस उपविजेता बना, जबकि एक अन्य खो-खो स्पर्धा में येलो हाउस विजेता और रेड हाउस उपविजेता रहा।

सीनियर वर्ग में लंबी कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग से युवराज, आशीष कुमार ने प्रथम, प्रियेश, अखिल सिंह ने द्वितीय तथा चंदन यादव, अविरल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में अनु पाण्डेय, आयुषी यादव प्रथम, उदिता, अर्पिता चौधरी द्वितीय तथा अनामिका यादव, मुस्कान श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहीं।
दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग से सर्वेश पाण्डेय, अनुराग वर्मा प्रथम, प्रियांशु कुमार, अर्शलान अहमद द्वितीय तथा शिवम् और रेयांश श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में अनु पाण्डेय, अर्पिता चौधरी प्रथम, अनामिका वर्मा, अनुराधा द्वितीय तथा प्रगति वर्मा, आयुषी यादव तृतीय स्थान पर रहीं।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में दुर्गेश कुमार, विन्दुसार सिंह, अरविन्द त्रिपाठी, दिलीप सिंह, शिवम् और राकेश वर्मा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages