बस्ती। सिंगारी चौराहा–गिन्नीपुर रोड, ब्लॉक परशुरामपुर पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक अर्जुन कुमार (23), पुत्र मानिक राम, निवासी सबाना चौराहा, पोस्ट फतेपुर, जिला गोंडा, अपने घर से शादी का कार्ड लेकर रिश्तेदारी के लिए भगवानपुर जा रहे थे।
सुबह लगभग 7:30 बजे पीछे से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद सर्वेश ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस के पायलट सुनील कुमार और ईएमटी संदीप कुमार द्विवेदी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया। अस्पताल ले जाते समय उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कंट्रोल रूम के ईआरसीपी डॉक्टर से परामर्श लिया गया और डॉक्टर के निर्देशानुसार आवश्यक दवाएं एवं चिकित्सकीय उपकरणों का इस्तेमाल किया गया।
संकटमोचक 108 एंबुलेंस की समय पर पहुंच ने युवक की जान बचाई।

No comments:
Post a Comment