बस्ती। साऊंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के पैड़ा धाम में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेते हुए श्री हनुमान जी की आराधना की। कार्यक्रम में सुन्दरकाण्ड पाठ और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया।
महंथ गोविन्ददास महाराज उर्फ पैड़ा वाले बाबा ने कहा कि श्री हनुमान जी भक्तों के कष्ट हराने के साथ-साथ उनके जीवन को नई दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि हनुमान जी की आराधना में सेवा भाव और श्रद्धा सर्वोच्च हैं।
सुन्दरकाण्ड पाठ एवं हवन यज्ञ में आकाश आर्य, प्रभु दयाल वर्मा, दीपक राव, राज, राम नारायण गोस्वामी, सुनील चौधरी, सिद्धार्थ शुक्ल, करण यादव, हर्ष और संतोष के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।

No comments:
Post a Comment