बस्ती। कप्तानगंज के दुधौरा गांव में श्री मद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस का आयोजन किया गया। आचार्य मनीष चन्द्र त्रिपाठी ने कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया।
श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव के अवसर पर कथा में श्री शुकदेव जी के कथन का हवाला देते हुए बताया गया कि नंदबाबा बड़े मनस्वी और उदार थे। पुत्र के जन्म पर उन्होंने हृदय से आनंद व्यक्त किया, स्नान करके पवित्र वस्त्र धारण किए और वेदज्ञ ब्राह्मणों को बुलाकर स्वस्तिवाचन एवं पुत्र का जातकर्म सम्पन्न करवाया। साथ ही देवताओं और पितरों की विधिपूर्वक पूजा भी की और ब्राह्मणों को वस्त्र, आभूषण और दो लाख गायों का दान दिया।
कथा में बताया गया कि भगवान श्रीकृष्ण ने पूतना का उद्धार किया, गोकुलवासियों के मनोरथ पूर्ण किए और माखन चोरी की लीलाओं के माध्यम से सभी को आनंद प्रदान किया। इसके अतिरिक्त गोवर्धन पूजा कराकर इंद्र पूजा को स्थगित कर प्रकृति और पर्वतों, नदियों, वृक्षों के संरक्षण का संदेश दिया।
कथा आयोजक विद्या प्रसाद मिश्रा ने श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अंकुर मिश्रा, दुर्गेश कुमार मिश्रा, श्रवण कुमार मिश्रा, उमेश मिश्रा, अभिनव पाण्डेय, अशं राम, सुन्दर, जयप्रकाश मिश्र, बद्री प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment