लखनऊ। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस एवं विकसित भारत–जी राम जी विषय पर कुम्हरावां इंटर कॉलेज, बीकेटी, लखनऊ परिसर में प्रातः 11 बजे से गोष्ठी, व्याख्यान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समेकित जन-जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सुशासन दिवस के विविध आयामों तथा विकसित भारत–जी राम जी 125 दिन ग्रामीण रोजगार की नई गारंटी विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से ग्रामीण जनसमूह को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुम्हरावां इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह ने कहा कि सुशासन दिवस मनाने का उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों, उनके दूरदर्शी नेतृत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों से प्रेरणा लेकर बेहतर शासन व्यवस्था की ओर कदम बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी, उत्तरदायी, सहभागी और प्रभावी शासन ही मजबूत लोकतंत्र एवं विकसित भारत की नींव है।
विशिष्ट अतिथि ईश्वर चंद मौर्या, सांख्यिकी अधिकारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन दर्शन को अपनाकर ही अच्छे शासन की परिकल्पना साकार की जा सकती है।
इस अवसर पर शहादत नगर के ग्राम प्रधान ने अटल बिहारी वाजपेयी को एक असाधारण व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर देश को निरंतर आगे बढ़ाया जा सकता है।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह ने कहा कि सुशासन का अर्थ केवल शासन करना नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है। जब सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचता है, तभी सुशासन की सार्थकता सिद्ध होती है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण जनता को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गोविंद कश्यप, पवन तिवारी, जितेंद्र कुमार, अनिल प्रताप यादव, आशीष यादव सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment