<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 25, 2025

अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर स्वच्छता अभियान व कंबल वितरण

वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता


बस्ती। आदर्श नगर पंचायत नगर बाजार में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रातः भवानी प्रसाद नगर वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इसके पश्चात नगर जूनियर हाईस्कूल प्रांगण में आयोजित समारोह में सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राना ने कहा कि अजातशत्रु अटल बिहारी वाजपेयी राजनीतिक शुचिता की मिसाल थे। युवाओं को कवि हृदय अटल जी के जीवन और विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष दोनों भूमिकाओं में अटल जी की संसदीय दक्षता अनुकरणीय रही है।

श्री राना ने यह भी घोषणा की कि आदर्श नगर पंचायत का नवीन कार्यालय ‘अटल भवन’ के नाम पर किया जाएगा। साथ ही अटल जी के नाम पर एक सार्वजनिक पार्क के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद सिंह, कुंदन उपाध्याय, पप्पू कसौधन, राधेश्याम जायसवाल, सुनील पाण्डेय, शनि पाण्डेय, पीयूष दुबे, राम सूरत दूबे, सभासद राजेश पाण्डेय, राम सजन यादव, संजय सोनकर, वीरेन्द्र कुमार, दिनेश चौरसिया, राजकुमार चौधरी, अखिलेश यादव, विजय साहनी, विजय जायसवाल, नियाज़ अहमद, सत्यराम निषाद, बिन्दू लाल, संदीप कुमार, मोहंती दूबे, प्रेम, राकेश पाण्डेय, मोनू पाण्डेय, राम नारायन यादव, रणविजय गौतम, राम बरन भारती, सुनील श्रीवास्तव, प्रदीप निषाद, मकरंद पांडे, संजय पाण्डेय, श्रुति कुमार अग्रहरि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages