बस्ती। आर्य समाज नई बाजार, बस्ती में वीरोत्सव सप्ताह के अंतर्गत महान क्रांतिकारी वीर उधम सिंह की जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बंगाल में दीपू दास की नृशंस हत्या के विरोध में भी रोष व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर्य समाज नई बाजार बस्ती के प्रधान ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि दिनांक 28 दिसंबर को मंडल की सभी आर्य समाज संस्थाएं बंगाल में हुए भीषण अत्याचार के विरोध में व्यापक प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि “जब पड़ोसी के घर में आग लगती है और हम सचेत नहीं होते, तो देर-सवेर हमारा घर भी उसकी चपेट में आ जाता है, इसलिए समय रहते जागरूक होना आवश्यक है।”
कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा तुलसी पूजन किया गया तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शिक्षक अरविन्द श्रीवास्तव ने वीर उधम सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भारत माता का महान सपूत बताया, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
वहीं शिक्षक अनूप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उधम सिंह का जन्म 26 दिसंबर 1899 को पंजाब के संगरूर जिले में हुआ था। वे भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों से प्रेरित थे और स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने विदेश में रहकर भी आज़ादी की लड़ाई को समर्थन दिया और 1940 में माइकल ओ’ड्वायर को दंड देकर निर्दोष भारतीयों पर हुए अत्याचार का प्रतिकार किया।
इस अवसर पर स्वामी दयानन्द विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य नारायण गिरी ने जानकारी दी कि 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक आर्य वीरांगना दल द्वारा चरित्र निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 8 से 14 वर्ष की बालिकाएं भाग लेंगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बेटियों के सशक्तिकरण हेतु इस शिविर में अवश्य भेजें।
कार्यक्रम में अनीशा मिश्रा, महक मिश्रा, ज्योति सोनी, दिनेश मौर्य, नीतीश कुमार, शिवांगी, अंशिका, स्वप्नल, राधा देवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment