<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 17, 2025

अशोकपुर न्याय पंचायत में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

बस्ती। हर्रैया ब्लॉक के अशोकपुर न्याय पंचायत की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहपुर के प्रांगण में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौधरी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एआरपी सन्तोष कुमार शुक्ल और रवीश कुमार मिश्र उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान अतिथियों ने खेल प्रभारी, आयोजक और रेफरी को कैप और सीटी देकर उनका हौसला बढ़ाया।


अतिथियों ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेलकूद बच्चों को टीम वर्क, अनुशासन और समस्या-समाधान जैसे सामाजिक एवं भावनात्मक कौशल सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिक दौर में खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि कैरियर निर्माण का माध्यम भी बन गया है।

प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में भैरोपुर की जैतून निशा प्रथम, सहसरांव की अंकिता वर्मा द्वितीय और जमुनहा कला की नैन्सी तृतीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में जुड़ईपुर के मो. रियाज प्रथम, जमुनहा कला के अमर प्रजापति द्वितीय तथा बेलवरिया के सचिन तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अंकिता प्रथम, जैतून निशा द्वितीय और नैन्सी तृतीय रहीं। बालक वर्ग में मो. रियाज प्रथम, श्रीपतपुर के गुलाम अहमद द्वितीय और अमर प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी में बालिका वर्ग में चमरहिया विजेता, सहसरांव उपविजेता और बालक वर्ग में भैरोपुर विजेता, श्रीपतपुर उपविजेता रहे।

उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में बरहपुर की ऋचा, सना अंसारी और राधिका क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में सहबान अली प्रथम, शिवा द्वितीय और अनवर अहमद तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी में बालिका वर्ग में बरहपुर विजेता, कुर्थिया उपविजेता और बालक वर्ग में जमुनहा कला विजेता, बरहपुर उपविजेता रहे।

प्रतियोगिता में न्याय पंचायत प्रभारी आनंद कुमार, खेल प्रभारी प्रीति त्रिपाठी, रमाशंकर सिंह, पुजारी वर्मा, राम भवन यादव, प्रभाकर और पूर्व एआरपी संदीप सिंह ने संचालन और सहयोग किया। इस अवसर पर राम पियारे, प्रेम सागर, राकेश कुमार, राम बालक, मनोज उपाध्याय, अर्जुन प्रसाद, सुनील वर्मा, भारती शुक्ला, दिनेश मौर्य, मनोज यादव, राजकुमार, अमित वर्मा, धर्मेन्द्र प्रताप, सुरभि पटेल, अंजनी शुक्ला, सीमा वर्मा सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages