बस्ती। कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा, विकास क्षेत्र बनकटी के स्काउट नेशनल जम्बूरी में भाग लेकर जनपद का नाम रोशन करेंगे। यह जानकारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मौर्य ने दी।
उन्होंने बताया कि बच्चों की तैयारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश और खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव की देखरेख में जारी है। जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह और जिला गाइड कैप्टन सत्या पांडेय समय-समय पर मार्गदर्शन दे रहे हैं।
प्रधानाध्यापक ने कहा कि प्रतिभागिता के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कुलदीप सिंह और सत्या पांडेय ने इसे बच्चों के लिए सुनहरा अवसर बताया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे, समापन महामहिम राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति भी रहेगी।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मौर्य, शिक्षकगण, तथा स्काउट शिवम सिंह और मो. सैफ सहित अन्य उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment