बस्ती। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 18 नवम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों के सम्भाजन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में सांसद, विधायक, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भाग लेंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आपत्तियों और सुझावों का निस्तारण करेंगे और संबंधित जानकारी प्रस्तुत करेंगे।
यह बैठक पुनरीक्षण से पूर्व मतदेय स्थलों के सही और निष्पक्ष विभाजन को सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की जा रही है, ताकि सभी मतदाताओं के हितों का ध्यान रखा जा सके।

No comments:
Post a Comment