महादेवा, (बस्ती )। कलवारी स्थित कौलेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, बस्ती सदर तहसील इकाई की महत्वपूर्ण बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2026 के सदस्यता अभियान को गति देने पर विशेष बल दिया गया। बड़ी संख्या में पत्रकारों ने सदस्यता फ़ॉर्म भरकर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
बैठक की अध्यक्षता मंडल मंत्री दुर्गेश कुमार ओझा ने की। वहीं तहसील अध्यक्ष डॉ. अजीत मणि त्रिपाठी ने संगठन के उद्देश्यों, पत्रकारों की गतिविधियों तथा आगामी 12 दिसंबर को विधायकों और 30 दिसंबर को सांसद को दिए जाने वाले प्रस्तावित ज्ञापन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकारों के अधिकारों एवं हितों की रक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
मंडल मंत्री बेचू लाल अग्रहरि, संरक्षक अभय दुबे सोनू और तहसील मंत्री राम कृपाल दुबे ने भी बैठक को संबोधित किया। वक्ताओं ने संगठन के विस्तार, सदस्यों की एकजुटता और जिम्मेदार पत्रकारिता पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने संगठन को और अधिक सक्रिय, सुदृढ़ एवं अनुशासित बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संजय उपाध्याय, सुशील द्विवेदी, डॉ. वी. के. लाल, उमेश दूबे, अमरजीत यादव, दीपक दूबे, मोहम्मद जाहिद, सत्यराम, पंकज उपाध्याय, मोहम्मद शकील, अफजल कुरैशी, सुनील उपाध्याय, ज्ञानचंद द्विवेदी, विष्णु कुमार शुक्ला, सूरज मिश्रा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण पत्रकार उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment