बस्ती। राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम्’’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज के बहुउद्देशीय हाल में ‘‘वंदे मातरम्’’ के सामूहिक गायन का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना ने की। इस अवसर पर मा. उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग लखनऊ, उ.प्र. महेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सामूहिक गायन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) प्रतिपाल सिंह चौहान, परियोजना निदेशक राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. राज मंगल चौधरी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राजकीय इंटर कॉलेज के अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति में सभी ने राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम्’’ का सामूहिक गायन कर राष्ट्रप्रेम की भावना को अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम का वातावरण देशभक्ति के उल्लास से ओत-प्रोत रहा।

No comments:
Post a Comment