संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा शनिवार 08 नवम्बर 2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे और अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। सभी शिकायतों की सुनवाई शांतिपूर्ण वातावरण में की गई।
पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर तत्काल अग्रसारित किया जाए ताकि समय से उचित समाधान कराया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि “पुलिस प्रशासन की साख तभी बनती है जब आम नागरिक को समय पर और निष्पक्ष न्याय मिले।” इसलिए सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनकर शीघ्र समाधान किया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना समाधान दिवस के आयोजन का उद्देश्य जनसुनवाई प्रक्रिया को और सशक्त बनाना है ताकि जनता का प्रशासन पर विश्वास और अधिक मजबूत हो सके।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment