<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, November 8, 2025

माँ की चौकी में गूंजे भक्ति गीत, भक्तिमय हुआ माहौल

बस्ती। जनपद के पचवस स्थित कुमार फ्यूल परिसर में भव्य माँ की चौकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने मां जगदम्बा के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। देर रात तक भजन-संगीत का सिलसिला चलता रहा और श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ पड़ी।


कार्यक्रम के दौरान कुमार फ्यूल के प्रोपराइटर राजन गुप्ता व कृतिमा गुप्ता ने बताया कि “बस्ती मंडल का पहला सीएनजी पंप कुमार फ्यूल पर स्थापित किया गया था। हमारा उद्देश्य सदैव क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों का ध्यान रखना है। कुमार स्वीट्स समूह की सभी इकाइयाँ अपनी गुणवत्ता को लेकर सजग रहती हैं, इसी वजह से जनता के दिलों में हमने विशेष स्थान बनाया है।”

राजन गुप्ता ने बताया कि उनकी बिटिया द्वारा की गई मन्नत माता रानी की कृपा से पूर्ण हुई, उसी कृतज्ञता के भाव से यह चौकी आयोजित की गई ताकि “माता रानी की कृपा परिवार और समाज पर बनी रहे।”

कार्यक्रम में राजन गुप्ता, शशि गुप्ता, कृतिमा गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, मुस्कान, राहुल, ग्राम प्रधान शैलेन्द्र सिंह, थाना छावनी के जनार्दन सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages