बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के देईडीहा बुर्जुग निवासी फार्मासिस्ट विवेक कुमार पुत्र मुन्शीराम ने जिला चिकित्सालय बस्ती के प्रमुख अधीक्षक को पत्र देकर कुछ लोगों पर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।
फार्मासिस्ट विवेक कुमार ने अपने पत्र में बताया कि जिला चिकित्सालय बस्ती में प्रशिक्षण के दौरान एक व्यक्ति ने उनका फोटो खींच लिया था। अब रंजिशन उसी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इसे पूरी तरह झूठा और सुनियोजित षड्यंत्र बताया है।
विवेक कुमार ने प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

No comments:
Post a Comment