संतकबीरनगर। प्रशिक्षण अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत क्षेत्राधिकारी अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा शनिवार 08 नवम्बर 2025 को कोतवाली खलीलाबाद कार्यालय में आयोजित एक भावपूर्ण समारोह में विदाई दी गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मीना ने क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के प्रशिक्षण काल के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्य, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि “अमित कुमार ने अपने समर्पण और कार्यकुशलता से विभाग की गरिमा बढ़ाई है। आशा है कि भविष्य में भी वे इसी निष्ठा और लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।”
समारोह में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार को सम्मानित किया गया।

No comments:
Post a Comment