<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 29, 2025

रामनगरी बनेगी राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी का अखाड़ा

- 7 से 10 नवम्बर तक होगी “के.एस.ई. कप सीनियर पुरुष बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2025
- सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल में देशभर के मुक्केबाज़ करेंगे ताकत का प्रदर्शन

अयोध्या। रामनगरी राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी करने जा रही है। इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) द्वारा आयोजित “के.एस.ई. कप सीनियर पुरुष बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2025” का आयोजन आगामी 7 से 10 नवम्बर तक सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, अयोध्या में किया जाएगा। इस राष्ट्रीय आयोजन में देशभर के राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और बोर्डों की टीमें भाग लेंगी।
फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव राकेश ठकराल ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य देशभर के युवा मुक्केबाज़ों को राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देना है। उन्होंने कहा कि “विजेताओं को न केवल नगद पुरस्कार दिए जाएंगे बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता IBA मेन्स एलिट वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप, दुबई (2 से 13 दिसम्बर 2025) के चयन शिविर में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा।” इस अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप की कुल पुरस्कार राशि 8.32 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष विशाल गुप्ता, जो विधायक अयोध्या के ज्येष्ठ पुत्र हैं, ने कहा कि “अयोध्या अब खेलों का नया केंद्र बन रही है। मुक्केबाज़ी एक ऐसा खेल है जो युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और आत्मशक्ति की भावना को मजबूत करता है। हम अयोध्या की धरती पर आने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।”
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का प्रारंभ 7 नवम्बर को टीमों के आगमन, पंजीकरण, मेडिकल जांच, वज़न माप एवं ड्रॉ से होगा। 8 नवम्बर को सुबह 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित होगा, जिसके बाद प्रारंभिक एवं क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। 9 नवम्बर को सेमीफाइनल और 10 नवम्बर को फाइनल मुकाबलों के साथ समापन समारोह संपन्न होगा। प्रतियोगिता में 19 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम (जन्म 1 जनवरी 1985 से 31 दिसम्बर 2006 के बीच) आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। मुकाबले 3 राउंड × 3 मिनट के होंगे, जिनके बीच 1 मिनट का अंतराल रहेगा। इसमें 13 वज़न वर्ग (46 किग्रा से +92 किग्रा तक) निर्धारित किए गए हैं। सभी मुकाबले IABF के चिकित्सा एवं एंटी-डोपिंग नियमों के तहत होंगे।
फेडरेशन की ओर से बताया गया कि प्रत्येक भार वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता को 11,000 तथा रजत पदक विजेता को 5,100 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। केवल वे खिलाड़ी जो कम से कम एक मुकाबला जीतेंगे, वे इस पुरस्कार राशि के पात्र होंगे। उद्घाटन समारोह में प्रत्येक टीम के दो खिलाड़ी झंडा परेड में भाग लेंगे। सभी बॉक्सरों और टीम अधिकारियों को मुफ़्त आवास व भोजन की सुविधा स्थानीय आयोजन समिति द्वारा दी जाएगी। खिलाड़ियों को आवश्यक दस्ताने और बैंडेज भी आयोजक समिति की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। 
अयोध्या में होने वाली यह राष्ट्रीय चैम्पियनशिप न केवल मुक्केबाज़ी खेल के स्तर को नई ऊंचाई देगी, बल्कि अयोध्या को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान भी दिलाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages