संतकबीरनगर। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना धनघटा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म की घटना में वांछित एक अभियुक्त तथा सहयोग करने वाले दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी धनघटा की टीम ने मुकदमा संख्या 552/2025, धारा 87, 137(2), 65(1), 351(3) बीएनएस एवं 3/4 व 16/17 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की। गिरफ्तार अभियुक्तों में जीशान पुत्र दिलदार, पन्नेलाल पुत्र जलधारी और खुर्शीद पुत्र अब्दुल मजीद, निवासी मानपुर, थाना महुली, जनपद संतकबीरनगर शामिल हैं।
विदित हो कि पीड़िता की मां ने 24 अक्टूबर को थाना धनघटा में प्रार्थना पत्र देकर नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए साक्ष्य संकलन कर मुकदमे में सुसंगत धाराओं की बढ़ोत्तरी की और महिला अपराध की गंभीरता को देखते हुए 29 अक्टूबर को आरोपियों को उमरिया चौराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment