संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा–2025 को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने आज पुलिस लाइन में अधिकारियों और कर्मचारियों की ब्रीफिंग बैठक की।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह एवं अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश सहित जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक, यातायात प्रभारी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसपी संदीप मीना ने कहा कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, निगरानी तंत्र एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, निगरानी व्यवस्था और सुचारु यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

No comments:
Post a Comment