संसारपुर, ( बस्ती )। कर्मा देवी ग्रुप, संसारपुर बस्ती द्वारा आयोजित “स्पर्धा 2025” खेल महोत्सव का आज भव्य शुभारंभ हुआ। यह पाँच दिवसीय आयोजन 05 नवम्बर से 09 नवम्बर तक चलेगा। महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, सहयोग तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना है।
खेल महोत्सव के अंतर्गत क्रिकेट, दौड़ प्रतियोगिता, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, लांग जंप और रस्साकशी जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों और प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ कर्मा देवी ग्रुप की मुख्य कार्यकारी निदेशक अंशु सिंह गौतम ने किया। उन्होंने कहा कि “इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में ऊर्जा, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास करना है।”
इस अवसर पर डीन अकादमिक आदित्य विक्रम सिंह, नीलेश गुप्ता, अनुराग पाण्डेय, शशांक मिश्रा, अस्मिता श्रीवास्तव, श्वेता सिंह, शालिनी सिंह, रचना सिन्हा, रघुनाथ पाल, रफी अहमद, वीर प्रताप सिंह, मुकेश मिश्रा, अज़रा सिद्दीकी, उमेश वर्मा, हृदेश पाण्डेय, कोच वंदना व पिंकी, निर्णायक विजय प्रकाश चौधरी व फैजान अहमद, तथा सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। आयोजन समिति ने बताया कि अंतिम दिन समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment