- कैडेटों को राष्ट्रप्रेम और अनुशासन का दिया संदेश
गोरखपुर। भोलाराम मस्करा मिनी स्टेडियम सहजनवां में चल रहे एनसीसी इंटर ग्रुप कंपटीशन कैंप का रविवार को क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने निरीक्षण किया और कैडेटों का उत्साहवर्धन किया।
विधायक शुक्ला ने कहा कि एनसीसी एकता और अनुशासन की जननी है, जो युवाओं में राष्ट्रप्रेम और सेवा भावना का संचार करती है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं वर्ष 1993-94 में एनसीसी कैडेट रह चुके हैं, इसलिए इसकी महत्ता को भली-भांति समझते हैं।
विशिष्ट अतिथि कर्नल विशाल दूबे, डिप्टी ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप गोरखपुर ने कैडेटों से कहा कि वे ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से कार्य करें और अपने जीवन में अनुशासन को अपनाएं।
कर्नल दूबे ने प्रशिक्षण सत्रों का निरीक्षण कर कैडेटों को विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में कर्नल वेद प्रकाश पटियाल, मेजर मुकेश कुमार, लेफ्टिनेंट सौम्या पाल, सूबेदार मेजर मनोज कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
जानकारी मीडिया प्रभारी मदन मुरारी शुक्ल ने दी।

No comments:
Post a Comment