लखनऊ। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, जानकीपुरम में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमेश कुमार पाठक ने विद्यालय की छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी।
श्री पाठक ने बताया कि यातायात के नियम हमारी अपनी सुरक्षा के लिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते समय संयमित गति बनाए रखना, वाहन की गति आवश्यकता अनुसार धीमी करना और सड़क पार करते समय सावधानी बरतना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि यातायात नियम मोटर वाहनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही इन नियमों का पालन करने की आदत डालना आवश्यक है।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं। अंत में सभी ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।

No comments:
Post a Comment