गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई की बेनीगंज स्थित कार्यालय पर आगामी 10 नवंबर को होने वाली ऐतिहासिक एकता यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में यात्रा की रूपरेखा तय की गई और विभिन्न दायित्व सौंपे गए। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महानगर संयोजक राजेश गुप्ता उपस्थित रहे।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित यह एकता यात्रा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निकाली जाएगी। यात्रा का शुभारंभ सुबह 9:30 बजे नगर निगम स्थित रानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और मुख्यमंत्री के उद्बोधन के साथ होगा। तत्पश्चात ‘वंदे मातरम’ का सामूहिक गायन कर यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी।
यात्रा टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा, कचहरी चौराहा, गोलघर, गणेश चौक, गोलघर काली मंदिर होते हुए धर्मशाला ओवरब्रिज, असुरन चौराहा से होते हुए गीता वाटिका के समीप विशंभर पाठक पार्क में संपन्न होगी।
यात्रा को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियाँ इस प्रकार सौंपी गईं -
इंद्रमणि उपाध्याय (महानगर यात्रा संयोजक), सिद्धांत घोष (विधानसभा संयोजक), रमेश प्रताप गुप्ता (जनसभा प्रमुख), गौरव तिवारी (यातायात प्रमुख), बृजेश मणि मिश्रा (कॉलेज प्रमुख), सुधांशु गुप्ता (आईटी प्रमुख), प्रेमनाथ शुक्ला (स्काउट प्रमुख), चंदन आर्य (मीडिया प्रमुख), अभिषेक गुप्ता (सोशल मीडिया प्रमुख), अमित सिंह सूर्यवंशी (पड़ाव प्रमुख), आदित्य गुप्ता (मानव श्रृंखला प्रमुख), आनंद अग्रहरि (जलपान व्यवस्था प्रमुख), अजय मणि त्रिपाठी (प्रचार प्रमुख), वीरेंद्र नाथ पांडे (सुरक्षा प्रमुख), अष्टभुजा श्रीवास्तव (स्वच्छता प्रमुख) तथा डॉ. अमित सिंह (चिकित्सा प्रमुख)।
बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि यह यात्रा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सरदार पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेगी।

No comments:
Post a Comment