महादेवा ( बस्ती )। नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त स्काउट गाइड संजय कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण करते ही सक्रियता दिखाते हुए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता वाले कार्यों को समयबद्धता के साथ पूरा कराना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है।
इस अवसर पर स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारियों ने डीआईओएस का स्कार्फ और बुके भेंटकर स्वागत किया। बैठक में नेशनल डायमंड जम्बूरी कार्यक्रम में जाने वाले प्रतिभागियों के आवागमन संबंधी आवश्यकताओं को उनके संज्ञान में लाया गया, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में सह जिला विद्यालय निरीक्षक उदयभान वर्मा, अनूप कुशवाहा, प्रधानाचार्य राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज गोठवा विकास श्रीवास्तव, विवेकानंद इंटर कॉलेज दुबौलिया बाजार के प्रधानाचार्य व एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर स्काउट डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह, जीआरएस इंटर कॉलेज बस्ती स्काउट कमिश्नर हरिराम बंसल, रामदास उदय प्रताप औद्योगिक इंटर कॉलेज भटपुरवा चिलमा बाजार के प्रधानाचार्य विद्याधर वर्मा, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. अपर्णा भारद्वाज, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खखुआ संधिला चौधरी, जिला सचिव डॉ. कुलदीप सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, मानवी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment