बस्ती। जिले में 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला महिला अस्पताल, बस्ती में मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि एम्बुलेंस कर्मी स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं, जो मरीजों को समय पर सुरक्षित अस्पताल पहुँचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने एम्बुलेंस की स्वच्छता, उपकरणों के सही उपयोग, दवाओं की उपलब्धता और प्राथमिक उपचार पर विशेष ध्यान देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने हार्ट अटैक के मरीजों को सीपीआर देने की विधि का प्रदर्शन भी किया।
लखनऊ से आए प्रशिक्षक आलोक त्रिपाठी ने एम्बुलेंस रखरखाव, मेडिकल उपकरणों की जांच एवं दवाओं के उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों को न्यूनतम समय में प्राथमिक उपचार के साथ अस्पताल पहुँचाना सेवा का मूल उद्देश्य है।
कार्यक्रम में डॉ. सुधांशु, चीफ फार्मासिस्ट अनीश जी, शैलेंद्र कुमार राय, राकेश कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय प्रबंधक विकास पाण्डेय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजन विश्वकर्मा, जिला प्रभारी आशीष मिश्रा, राधेश्याम, अनुराग दुबे एवं गुणवत्ता निरीक्षक अमित यादव सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment