गोरखपुर। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के गौरवशाली 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पूरे देश में भव्य आयोजन किए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में वर्षभर चलने वाले ‘वंदे मातरम्’ स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया। इसी क्रम में रेल भवन, नई दिल्ली में विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण देखा गया तथा सभी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया। इस अवसर पर मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ पिछले 150 वर्षों से भारत की चेतना का उद्घोष है और यह गीत देश की आत्मा में बस चुका है।
इसी क्रम में लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी, तथा पूर्वाेत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर सहित विभिन्न मंडलोंकृलखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगरकृमें भी सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किए गए। गोरखपुर जंक्शन पर रेलवे अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी और स्काउट-गाइड सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
रेल मंत्रालय ने इस अवसर को भारत की सांस्कृतिक पहचान, एकता और सेवा भावना को सशक्त करने का प्रतीक बताया। बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित यह अमर गीत आज भी हर भारतीय के मन में देशभक्ति और गौरव का भाव जगाता है।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment